कवाल में हिंसा के मामले में आरोपी भाजपा विधायक विक्रम सैनी व दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश हुए कोर्ट ने अभियोजन की गवाही के लिए 13 मार्च नियत की

कवाल में हिंसा के मामले में आरोपी भाजपा विधायक विक्रम सैनी व दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश हुए कोर्ट ने अभियोजन की गवाही के लिए 13 मार्च नियत की
मुज़फ्फर नगर
गत 28 अगस्त 2013 को कवाल में आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में आज आरोपी खातोली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी व एक दर्जन से अधिक दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश हुए कोर्ट ने गवाही के लिए 13 मार्च नियत जरदी है
अभियोजन के अनुसार गत 28 अगस्त 2013 को कवाल में सचिन व गौरव हत्याकांड को लेकर तनाव के चलते आगजनी व तोड़फोड़ हुई थी इस घटना के संबंध में पॉलिस ने वर्तमान में खटोली7 के भाजपा विधायक विक्रम सैनी सहित 28 लोगों को नामजद किया था इसी घटना को लेकर विक्रम सैनी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध किया गया था


बतादें की यह घटना टैब हुई थी जब मलकपुर में सचिन व गौरव का अंतिम संस्कार करने के बाद भीड़ ने लोटते समय कवाल में हिंसा हुई थी  |